Faridabad News, 15 Oct 2021: राजपूत सभा जिला फरीदाबाद द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष्य में सामूहिक शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन सभा के कार्यालय पल्ला, फरीदाबाद पर किया गया। इस दौरान राजपूत सभा ने हवन-यज्ञ पूजन के साथ-साथ शस्त्र पूजन भी किया। राजपूत सभा के अध्यक्ष ठाकुर कमल सिंह तंवर ने आजादी से पूर्व राजपूत सभ्यता, साम्राज्य व हिंदुतत्व के रक्षक राजपूत योद्धाओं पृथ्वी राज चौहान, महाराणा प्रताप, सम्राट मिहिर भोज, वीर शिवाजी, राणा सांगा के पराक्रम एवं बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि राजपूतों का जन्म तो समाज और देश की रक्षा के लिए होता है। लेकिन आज तलवार, तीर, तमंचे भालों का जमाना बदलकर बौद्धिक शक्ति ने अपनी जगह बना ली है वर्तमान समय केवल हथियारों का नहीं बल्कि कलम का भी है इसलिए हमे अपने बच्चों की शिक्षा तथा संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए। शस्त्र (आयुद्ध) और शास्त्र से बुद्धि और बल का आपसी समन्वय होता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए दोनों ही आवश्यक हैं। शास्त्र जीवन के लिए व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं वहीं शस्त्र दुष्टों से अपनी और समाज की रक्षा करते हैं।
राजपूत सभा जिला फरीदाबाद के उपाध्यक्ष ठाकुर तिलक राज चौहान ने बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पावन पर्व पर राजपूत समाज को संदेश दिया कि राजपूतों को संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है तथा उन्होंने संगठन के महत्व को समझाया उन्होंने कहा कि राजपूतों को आपस में छोटी- छोटी बातों पर पैदा हुए मतभेदों को समाप्त करके राजपूतों के बीच पारस्परिक प्रेम, सद्भाव, भाईचारा, आपसी सहमति, मध्यस्थता और एकजुटता को बढ़ावा देकर राजपूत समाज की संस्कृति, विरासत तथा इतिहास की रक्षा करनी चाहिए। इस शस्त्र पूजन के समारोह में राजपूत सभा के संयोजक गजेन्द्र सिंह चौहान, संरक्षक डी के चौहान, महासचिव जयप्रकाश भाटी, सहसचिव इंद्रजीत सिंह, प्रवीण चौहान, बशिष्ठ सिंह , तुलसी चौहान, आर एन चौहान, भगत सिंह सिसोदिया तथा राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्ति उदयवीर मदनावत, नारायण सिंह शेखावत राजकुल, एम एस चौहान, संजीव ठाकुर ओल्ड फ़रीदाबाद, जय वीर सिंह तंवर कबूलपुर, राजू तोमर लीखी, नरेश चौहान, विकास चौहान करणी सेना, पारस भारद्वाज सेव फरीदाबाद एन जी ओ, अशोक कुमार, विकास तोमर, कमांडो अजय तंवर आदि ने हिस्सा लिया।