बी एल ए नियुक्त करने के संदर्भ में बैठक का आयोजन

0
1217
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 dec 2018 : उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश श्रीमती बलीना की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने बारे बी एल ए नियुक्त करने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं।किसी भी चुनाव को शांति व सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची त्रुटि रहित हो। इसके लिए सभी राजनीतिक दल जिला के प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने-अपने बी एल ए नियुक्त करें ताकि वे बीएलए बीएलओ के साथ मिलकर स्वच्छ मतदाता सूची तैयार की जा सके। मतदाता सूची को सही ढंग से तैयार करने के लिए बी एल ए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलो द्वारा पहले बी एल ए नियुक्त करने के संबंध में उनके दल के किसी पदाधिकारी/ व्यक्ति को प्राधिकृत किया जाएगा। जिसके हस्ताक्षर सत्यापित करने उपरांत उसकी प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के पास जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फरीदाबाद व संबंधित ई आर ओ को भेजी जाएगी । प्राधिकृत किए गए व्यक्ति से अलग कोई भी व्यक्ति या दल का प्रतिद्वंदी नियुक्त नहीं कर सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here