सावित्री पॉलिटेक्निक में राखी पर्व को लेकर किया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

0
1903
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में राखी पर्व को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस एन दुग्गल व प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहाकि रक्षाबन्धन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती है और उनसे रक्षा का वचन लेती है। इस दिन को बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बहनें सुबह से तैयार होकर ही राखी बांधने का इंतजार करती है। वही इस दिन हाथों में मेहंदी भी लगाई जाती है। मेहंदी लगाकर ही बहनों का साज-श्रंगार पूरा होता है।

इस दिन मेहंदी के बेहतरीन डिजाइन लगाकर यह त्यौहार मनाया जाता है। उन्होंने छात्राओं को टिप्स देते हुए कहाकि मेहंदी के कुछ डिजाइन ग्लिटर मेहंदी काफी आकर्षक होती है, जिसमे खासतौर पर इसमें सीक्विन और ग्लिटर शामिल हैं। तो ऐसे में इसकी चमक और बढ़ जाती है। शेडेड मेहंदी काफी पसंद की जाती है। इसे लगाना भी काफी आसान होता है। बाहर की आउटलाइन बनाकर आप इसके अंदर शेड दे। शेडिंग करना काफी आसान होता है, और यह आपके मेहंदी के लुक को बेहतरीन बनाने में मदद मिलती है। प्रतियोगिता में बहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा जिसमें कंचन, अर्चना, शालू, संगीता, सीमा, महक, निधि, कोमल शामिल है। इस अवसर पर संस्थान की टीचर रीटा शर्मा, नीता गोसाई, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, मीना ठाकुर, विनीता, दिव्या सभी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here