Faridabad News, 26 Sep 2018 : एन एच 3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में आई क्यू ए सी सेल द्वारा राष्ट्रीय स्तर का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन कम्पीटीशन का आयोजन करवाया गया। इस आयोजन में देश के 13 अलग-अलग सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महारष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से लगभग 25 कॉलेजो के लगभग 50 छात्र -छात्राएं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग टीम ने देश के विभिन्न मुद्दों जैसे अंतराष्टीय व्यवसाय, वित्त प्रबंधन, पर्यावरण सम्बन्धी ज्वलंत विषयों पर प्रेजेंटेशन दिया।
कार्यक्र्म का बतौर मुख्य अतिथि यू के वर्मा, सी इ ओ, सिट्ज़ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा एवं कार्यक्र्म संयोजक मुकेश बंसल ने दिप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया। प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने बताया की टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपनी बात अन्य लोगो को आसानी से समझाने के लिए पि पि टी का सहारा लेते है और साथ अपनी सही बात सटीक तरीके से बताने की कला विकसित करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य है। प्रतियोगिता में कर्नल वी के गौड़, डॉ. हेमा गुलाटी, डॉ सुमन तनेजा एवं सोनिआ भाटिया निर्णायक की भूमिका में थे।
डी ए वी आई एम्, फरीदाबाद के मयंक अग्गरवाल को प्रथम स्थान, बी पी एस एम् वी, सोनीपत की राशि वत्स को द्वितीय एवं ए सी इ इंस्टिट्यूट, पुणे को तृतीये स्थान प्राप्त किये। संतोष कुमार, नूर अरोरा, अंकिता त्रिपाठी, प्रणता ज्योति बैस्वाल, नेहा सिंह, माणिक अग्गरवाल को सांत्वना पुरष्कार दिया गया। सभी प्रतिभागोयों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। सैप इंस्टिट्यूट से संदीप बतौर नॉलेज पार्टनर मौजूद रहे।
इस कार्यक्र्म के संयोजक मुकेश बंसल एवं वीरेंदर भसीन, सह संयोजक निशा सिंह, सचिव सुरभि व् अंकिता रहे। इस मौके पर डॉ. सुनीता आहूजा, डॉ. सविता भगत, डॉ. ज्योति राणा, रवि कुमार, सरोज कुमार व् अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।