डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
1195
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Oct 2018 : एन एच -3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के कॉमर्स (एस ऍफ़ एस) द्वारा राष्ट्रीय स्तर का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचलप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के यूनिवर्सिटी से 15 टीम ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा, कार्यक्र्म के संयोजक मुकेश बंसल, सह-संयोजक ललिता ढींगरा, रेखा शर्मा, रवि कुमार, डॉ. डी पी वैद ने दिप प्रज्वल्लित कर के किया।

गत दो वर्षों से वाणिज्य विभाग (एस.एफ.एस) निरन्तर इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। इसी श्रंखला में इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय स्तर का क्विज प्रतियोगिता 2018’’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय, एम.डी.यू. रोहतक विष्वविद्यालय, वाई.एम.सी.ए. विष्वविद्यालय इन्दिरा गाँधी नेशनल आॅपन यूनिवर्सिटी,जींद विश्वविद्यालय, मानव रचना विश्वविद्यालय सहित दिल्ली-एन. सी. आर. के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आये प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रीलीम राउण्ड के माध्यम से 17 मे सें 06 टीमो का चयन किया गया और उन्हीं 6 टीमों में से पाँच राउण्डस में विभिन्न विषयों जैसे कम्पयूटर साहित्य, खेल एवं वाॅलीवुड, इतिहास/ कला एवं संस्कृति, सामान्य ज्ञान और आध्यात्म पर प्रश्न पूछे गये। प्रतियोगिता का सुगमतापूर्वक संचालन विभागाध्यक्ष रवि कुमार द्वारा किया गया। क्विज मास्टर रवि कुमार ने पी.पी.टी. के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को और अधिक ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक बना दिया। दर्शक दीर्घा में बैठें विभिन्न काॅलेजों के शिक्षकों एवं छात्रों नें भी टीमों का उत्साह बढ़ानें के लिए निरन्तर अपनी प्रतिक्रियाओं से एवं निरूत्तर प्रश्नो के उत्तर देकर उन्हें चकित कर दिया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान टीम के छात्रों का जोश देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मानव रचना विश्वविद्यालय टीम, द्वितीय पुरस्कार एन. बी. जी. एस. एम., सोहना , एम.डी.यू. रोहतक और तृतीय पुरस्कार शिव काॅलेज,सी.आर.एस.यू., जींद की झोली में गया। काॅलेज प्राचार्य ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। डा. सतीश आहूजा ने वाणिज्य विभाग (एस.एफ.एस) द्वारा लगातार तीसरी बार इस प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर मुकेश बंसल और ललिता ढींगरा को बधाई दी। अन्त में कार्यक्रम की सह समन्वयक राखी वधावन ने सभी विश्वविद्यालय एवं इंस्टिट्यूट्स से आये शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की पूरी संचालन समिति का हार्दिक धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here