Faridabad News, 23 Jan 2019 : प्राचार्य डा. सतीश आहूजा की प्रेेरणा तथा संस्कृत विभागाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी के नेतृत्व में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के संस्कृत विभाग एवं हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला के संयुक्त तत्त्वावधान में ’’वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैदिक विज्ञान’’ विषय पर दिनाॅंक 23.1.2019 को एक दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत-संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वाई.एम.सी.ए. के कुल सचिव डा. संजय कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का पद सुशोभित किया। सारस्वत वक्ता के रूप् में उपस्थित उत्तर प्रदेष लोक संघ आयोग के पूर्व सदस्य डा.चन्द्रमणि सिंह, आई. जी.एन.सी.ए. में प्रोजेक्ट डाॅरेक्टर डा. सुधीर लाल तथा पी. जी. डी.ए.वी. दिल्ली विष्वविद्यालय के विद्वान प्रों. डा. सत्यकाम शर्मा ने वैदिक विज्ञान से सम्बन्धित अनेक बिन्दुओं पर वैदुष्यपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किये। इनके अतिरिक्त हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के विभिन्न स्थानों से आये विद्वानों ने शोध-पत्र प्रस्तुत किये
डा. सोमेष्वर दत्त ने हरियाणा संस्कृत अकादमी में प्रारम्भ की गई नई योजनाओं के बारे में सभा को अवगत कराया। प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र के उत्थान के लिए वैदिक-ज्ञान की आवष्यकता को रेखांकित किया। डा. सविता भगत के धन्यवाद ज्ञापन से संगोष्ठी सम्पन्न हुई।
इस संगोश्ठी की अध्यक्षता डाॅ.सोमेष्वर दत्त शर्मा, निदेशक, हरियाणा, संस्कृत अकादमी द्वारा की गई