February 22, 2025

नेहरू काॅलेज में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

0
26 (2)

????????????????????????????????????

Spread the love

Faridabad News : सैक्टर-16, स्थित राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के मार्गदर्षन में 9 अप्रैल 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले को महानिर्देषक, उच्चतर षिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा प्रायोजित किया गया। मेले का षुभारंभ नगर निगम फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला के कर कमलों द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में राश्ट्रीय एवं अन्तर्राश्ट्रीय स्तर की कुल ग्यारह कम्पनीयों ने भाग लिया जिनमें जेनपैक, टेक महेन्द्रा, हिन्दूस्तान वेलनेस, आई.सी.सी.एस., फ्रेंकफिन, एल.आइ्र्र.सी. गुजरात एनवायरो प्रोटेक्षन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर,कन्वरजिज, डिजिटल स्कूल आॅफ देहली, ब्रिज कृश्णा एवं विवाह जोन आदि षामिल है। इस रोजगार मेंले में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के अलावा राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद,राजकीय महाविद्यालय तिगांव तथा राजकीय महाविद्यालय खेडी गुजरान से लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से लगभग 250 विद्यार्थियों को चयन हुआ।महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौषिक ने बताया कि पूर्व में होने वाले रोजगार मेलों में भी इस महाविद्यालय से 136 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हो चुका है। रोजगार मेले के इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ. एस.एस. गुलिया के अलावा डाॅ. एम.के.गुप्ता, डाॅ. सुनिधि दहिया, एन.एस.एस. एवं रैड क्राॅस प्रभारी डाॅ. राकेष पाठक, डाॅ. षैलेष्वर कौषिक, डाॅ. सुषील कुमार वर्मा, डाॅ. निधि गर्ग, डाॅ. रामलाल, डाॅ. सम्भव डबराल, डाॅ. प्रतिभा चैहान, डाॅ. दिनेष जून, डाॅ. ललित कौषल श्री मुथरा सिहं, श्री जोरावर सिंह, श्री गिरिराज सिंह, श्री सुरेन्द्र चैहान, श्री हरवंस, श्री स्योराम उप अधीक्षक तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौषिक ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुऐ नियुक्ति पत्र सौंपे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *