डीएवी शताब्दी कॉलेज के बी.बी.ए विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पावर पोईंट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन

0
515
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 July 2021 : डी॰ए०वी० शताब्दी कॉलेज के बी० बी० ए० विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पावर पोईंट प्रस्तुति प्रतियोगिता, रिसर्च पोईंट 2021 का आयोजन किया गया। यह आयोजन बी० बी० ए० विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है।इस कार्यक्रम में भारत के दस राज्यों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, सिक्किम के 50 से भी अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया और प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के विचारों की अभिव्यक्ति एवं प्रस्तुति कौशल को बढ़ाना था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदया डॉ० सविता भगत रहीं, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी और आशीर्वचन दिए। इस कार्यक्रम में डॉ० अरुण भगत, डॉ० वीरेन्द्र भसीन, एवं डॉ० रुचि मल्होत्रा निर्णायक मंडल में शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के वैश आर्या कॉलेज बहादुरगढ़ की आरती टेगोर(RP50)ने प्रथम, हरियाणा के डी० ए० वी० गर्ल्ज़ कॉलेज यमुनानगर की निधि अनेजा(RP40) ने द्वितीय एवं दिल्ली के अदिति महाविद्यालय( डी० यू०) की पलक राणा(RP09) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणा के जी० जी० डी० एस० डी० कॉलेज,पलवल के मोहित सोरूत (RP23) ने और पंजाब के चंडीगढ़ ग्रूप ओफ़ कॉलेज मोहाली के अमन (RP03) को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। श्री मुकेश बंसल( कोऑर्डिनेटर बी० बी० ए०) इस कार्यक्रम के समन्वयक रहें । यह कार्यक्रम डॉ० निशा सिंह, श्रीमती स्नेहलता एवं कुमारी भारती अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुआ। श्रीमती रीटा डागर, श्रीमती ओमिता जोहर एवं श्रीमती किरन कालिया ने इस कार्यक्रम में आयोजन सचिव की भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम में डॉ० सुरभि( डीन बी० बी० ए०) एवं श्रीमती अंकिता मोहिंदरा( विभागाध्याशिका बी० बी० ए०) सहित बी० बी० ए० विभाग के सभी प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here