शान्ति निवास चर्च में क्रिसमस पर्व से पूर्व कार्यक्रमों का आयोजन

0
956
Spread the love
Spread the love

Faridabad News/ Sunny Dutta : शान्ति निवास चर्च में क्रिसमस पर्व से पूर्व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 23 दिसम्बर की रात को बॉम्ब फॉयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चर्च के सदस्यों ने अपने अपनी परफारमेंश के द्वारा प्रभु यीशू के जीवन का दर्शाया। इस मौके पर डब्ल्यूएफसीएस की महिला टीम ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशू के जन्म का वर्णन किया और प्रभु के वचनो को उपस्थित ईसाई समुदाय के श्रृद्धालुओं को सुनाया। उनके नाटक को काफी पंसद किया गया इसके अलावा बच्चो ने विभिन्न तरह की पौशाके पहनकर प्रभु यीशू के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर ‘यीशू मसीह पैदा हुआ‘ के गीत पर धूम मचाई।

कार्यक्रम के अंत में चर्च के पास्टर श्री एम.पी.सोना ने उपस्थितजनों को प्रभु यीशू के बताये हुए मार्गो पर चलने की अपील की और कहा कि आप सभी को सदैव सच्चाई, ईमानदारी एवं दूसरो के लिए बलिदान देने का जीवन अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू ने दूसरो के लिए अपना जीवन शूली पर चढ़ाया और दूसरो को खुश करने का प्रयत्न किया इसीलिए हमें भी अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे की दूसरे खुश रहे।

इस अवसर पर चर्च के ग्राउंड में अलाव जलाया गया एवं सभी ने आसपास बैठ कर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here