विद्या मंदिर स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

0
1256
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त फरीदाबाद श्री अतुल कुमार के आदेशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त और सचिव आरटीए श्री जितेंद्र दहिया के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर विद्या मंदिर स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें श्री वीरेंद्र विज पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक बतौर मुख्य अतिथि थे। एसीपी ट्रैफिक श्री रविंद्र कुंडू, थाना अध्यक्ष ट्रैफिक श्री हेमंत कुमार, इंस्पेक्टर भारत भूषण, इंस्पेक्टर धर्मवीर और इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद गुप्ता जी ने आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और धन्यवाद किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित रंगोली बनाई गई और विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के द्वारा संदेश दिया। यातायात सुरक्षा पर एक फिल्म भी विद्यालय ने दिखाई उक्त कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र विज ने कहा कि मरने वालों की संख्या मर्डर में कम होती है। लेकिन सड़क दुर्घटना में ज्यादा होती है। लेकिन सड़क दुर्घटना में मरने वालों का शोर शराबा नहीं होता है और मर्डर हो जाने पर चारों तरफ आतंक की स्थिति बन जाती है। इसलिए हम अधिक से अधिक सभी विद्यालय और महाविद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को जागरुक कर रहे हैं। ताकि सड़क पर चलते हुए सड़क सुरक्षा के सभी नियम और कानून की पालना करें 1091,1093 व FIR एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दीl सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि हमें कभी भी बिना हेलमेट के टू व्हीलर को नहीं चलाना चाहिए और बिना सीट बेल्ट लगाए हुए किसी भी फोर व्हीलर पर नहीं चलना चाहिए। नशे की हालत में आना चाहिए और नहीं करना चाहिए। जो भी सड़क किनारे संगीत में लगे हुए हैं। उनकी पालना हमें अवश्य करनी चाहिए व जानकारियों से युक्त था। इस समय पर विद्यार्थियों को एंटी सेक्टर के बारे में और अल्कोहल सेंसर के बारे में भी बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here