Faridabad News : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्रा ने कहा कि डाकिया हमारे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डाकिया हमारे अतीत से लेकर वर्तमान तक हमारे सभी दस्तावेज, पत्र-पत्रिकाओं के साथ साथ अन्य संदेश पहुंचाते रहें हैं। इनका उत्साह वर्धन हेतु एवं पाठक व डाकिया के संबंधों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के उदेश्य से आज पाठक सम्मेलन एवं डाकिया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
ग्रेटर फरीदाबाद के गांव वजीरपुर स्थित ड्रीमलैंड फार्म हाउस में माधव चेतना न्यास द्वारा आयोजित पाठक सम्मेलन एवं डाकिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें खेडी खंड के डाकियाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख गंगाशंकर मिश्रा मुख्य वक्ता एवं संजय कौशिक विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
खेड़ीखंड के अंतर्गत आने वाले पोस्टमेन, डाकियोंं को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्यरूप से डाक सहायक कमल सिंह, ग्रेटरफरीदाबाद के पोस्टमास्टर संजीव कुमार सोलंकी, धनपाल सिंह पोस्टमेन बदरपुर सैद, रविंद्र सिंह पोस्टमेन ग्रेटर फरीदाबाद, केसरी राम पोस्टमेन ग्रेटरफरीदाबाद शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता गंगाशंकर मिश्रा को संजय कौशिक एवं एलआर शर्मा, सुधीर कपूर ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी बाबा रामकेवल,पांचजन्य प्रमुख जितेंद्र सिंह,धर्म सिंह भाटी, आनंद,चौधरी बलजीत, सत्तपाल नर्वत, नीरज त्यागी, दुष्यंत त्यागी,दयाचंद नंबरदार,चंद्रभान, पंंडित प्रकाश चंद,बाबूराम शर्मा, सतबीर, सुनील, अनिल,जगपाल, मोहन, प्रमोद गौड़,सभा का विशेष योगदान रहा।