इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
1260
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Jan 2019 : आज रोटरी क्लब फरीदाबाद को समोपाॅलीटेन ने सेक्टर 6 इंडस्ट्रीयल एरिया में सड़ंक जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें के. आर. रूबेरीट प्राईवेट लिमिटेड और आर के फोर्ज प्राईवेट लिमिटेड में बड़ी संख्या में साईकिलों के पीछे हईलाईट रिफ्लेक्टर लगाए गए जिससे धुंध में भी साईकिल दिखाई पड़े। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में काम गारों ने भाग लिया तथा सड़क सुरक्षा पर जानकारी प्राप्त की। सभी कामगारों ने शपथ ली कि वह सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करेंगें, वाहन अपनी लेन में चलायेगें, हेलमेंट का उपयोग करेंगें, लाल बत्ती के नियमों का उल्लंघन नही करेंगें तथा सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगें।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी पूर्व अध्यक्ष नवनीत गुम्बर, सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट पी.पी. सिंह एवं यातायात पुलिस के ताऊ ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी तथा बताया कि वो मेट्रो स्टेशन का फुटओवर ब्रिज का निशुल्क इस्तेमाल कर सकेगें। आर्चाय जी जो कि आर.टी.ओ ऑफिस से थे, हईलाईट रिफ्लेक्टर आर.टी.ओ. ऑफिस से उपलब्ध कराए और आश्वासन दिया कि हईलाईटरध्रिफलेक्टर जितने भी चाहिए आर.टी.ओ. ऑफिस से निशुल्क उपलब्ध कराए जायेगें। कार्यक्रम में आरके फोर्ज के सी.एम.डी. श्री राकेश गुप्ता जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर सड़क सुरक्षा पर एक क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागीयों को उपहार दिया गया। अंत में के. आर. रूबेरीट प्राईवेट लिमिटेड के सी.एम.डी ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here