बालाजी पब्लिक स्कूल में साईंस एवं आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

0
2217
Spread the love
Spread the love

Faridabad New : बाल दिवस के अवसर पर मलेरना रोड़, बल्लबगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में क साईंस एवं आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साईंस एवं कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान आधारित मॉडल जैसे वॉल्केनो, सोलर-सिस्टम, विन्ड मिल, रेन वॉटर हारवेस्टिंग, जू, इलेक्ट्रिक फैन, एटीएम मशीन इत्यादि प्रदर्शित किए। इसके अलावा कला के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के फ्लॉवर पॉट, डिजाइन, पेन-स्टैण्ड, पेन्टिंग इत्यादि प्रदर्शित किए।

पेरेन्ट्स-टीचर मींटिंग के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी को विद्यालय प्रबन्धन, अभिभावकों, शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियो ने खूब सराहा और प्रदर्शनी में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।प्रदर्शनी में कक्षा तीसरी की छात्रा द्वारा बनाए गए मॉडल रूम हीटर को प्रथम, कक्षा चौथी की छात्रा पलक एवं कक्षा पाँचवीं की छात्रा नाजिस के द्वारा बनाए गए मॉडल वॉल्केनों एवं कक्षा पाँचवीं के छात्र के द्वारा बनाए गए मॉडल रेन वॉटर हारवेस्टिंग को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा कक्षा तीसरी के छात्र धीरज द्वारा बनाए गए एटीएम मशीन के मॉडल व कक्षा पाँचवीं की छात्राओं निधि एवं तन्नु द्वारा बनाए गए जू के मॉडल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा कक्षा तीसरी की छात्रा द्वारा बनाए गए फ्लोवर पॉट, अमन द्वारा बनाए गए मॉडल वॉटर साईकल, कक्षा पाँचवीं के छात्र अर्जुन द्वारा बनाए गए मॉडल इलेक्ट्रिक फैन, कक्षा चौथी के छात्र द्वारा बनाए गए टीथ मॉडल को भी सराहा गया।

इस प्रदर्शनी को विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह, प्रबंधन कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी द्वारा भी सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्टस एवं कलाकृतियों को सराहा एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के बड़ी संख्या में हिस्सा लेने एवं उनकी रचनात्मकता एवं विज्ञान से संबंधित जानकारी से वे बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थियों को मौका दिया जाए तो उनकी प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। निर्णायक मंडल में सान्तना मल्लिक, रंगनाथ दूबे, मनीलाल यादव एवं कुमारी अंशु गेरा शामिल थे। इसके अलावा कुमारी श्वेता महर्षि, दिनेश कुमार, दीप्ती सौरोत, महेश कुमार, कुमारी आँचल इत्यादि शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here