Faridabad News, 29 Dec 2018 : श्रीराम शिक्षण संस्थान की ओर से संचालिक सेक्टर-21ए स्थित गोल्ड फील्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना था। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त (एनआईटी) विक्रम कपूर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एसएस बांगा, सोसायटी के सदस्य संजय कक्कड़ व जगदीप ग्रोवर मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अमृता ज्योति सिंह ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गई। इस मौके पर डीसीपी विक्रम कपूर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को हरियाणा पुलिस के एप दुर्गा शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस एप को छात्राएं अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और उन्हें कभी भी किसी तरह की परेशानी हो तो एप पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुंचेगी। उद्योगपति एसएस बांगा ने भी स्कूल की ओर से छात्राओं को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति नाटक, योगा, कराटे आदि का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अमृता ज्योति सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।