Faridabad News : नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर विमेन परिसर में आज ड्रेस डिजाइनिंग पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने ड्रेप की हुई साड़ी का न्यू लुक में कैसे पहना जाता है उस के बारे में जाना। ड्रेस डिजाइनिंग की अध्यापिका विनीता पालीवाल ने बताया कि आज फिर से ड्रेप यानी (लपेटना) ड्रेप साड़ी का प्रचलन चलने लगा है।
उन्होंने बताया कि साठ के दशक में भारतीय साड़ियों का ही प्रचलन था और 70-80 के दशक में यह प्रचलन बड़ा और साड़ी को विभिन्न तरीको से अपनाया गया जैसे बंगाली साड़ी को बांधने का अपना अलग ही अंदाज होता है। उन्होंने बताया कि फिल्म जगत में मशहूर अभिनेत्री मुमताज़ ने भी कई गानो में ड्रेप की हुई साड़ी पहनीथी और आज शिल्पा शेट्टी ने भी ड्रेप की हुई साड़ी को नया लुक दिया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक के सीएमडी एसएन दुग्गल ने कहा कि ड्रेस डिज़ाइनिंग कोर्स में कटिंग-टेलरिंग कढ़ाई और बुटीक मैनेजमेंट तीन विषय हैं जिन पर पॉलीटेक्निक डिप्लोमा प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि आज हमारे देश में महिलाओं को कम बजट में पोशाक को नए तरीके से पहनना और सुन्दर दिखना अच्छा लगता है और ड्रेस डिज़ाइनिंग कोर्स एक ऐसा माध्यम है जिस से हमकम बजट में एक ही कपडे को कई तरीको से पहन सकते है। अब लोग अपने पहनावे के बारे में जागरूक होते जा रहे हैं।वह अपने कपड़े में कितना सहज महसूस करते हैं और विशिष्ट अवसरों पर क्या उपयुक्त हैं। प्रिंसीपल कमलेश शाह ने बताया कि हमारे पॉलीटेकनिक में ड्रेस डिज़ाइनिंग कोर्स में कटिंग-टेलरिंग कढ़ाई और बुटीक मैनेजमेंट महिलाओं के लिए अच्छा और उत्कृष्ट व्यापार है। इस कोर्स की खासियत यह है कि इसे महिलाए घर पर एक छोटे से व्यवसाय यावाणिज्यिक स्थान पर एक बड़े व्यवसाय के रूप में शुरू कर सकती है। सेमिनार में छात्राओं में मनीषा, तम्मना, शिवानी, सविता, इशू, निशा, हीना, मंजी, प्रिया, नीतू, प्रीति, रितू, अनु ने अपने विचार व्यक्त किये। रितू तथा अनु ने साड़ी को ड्रेप करके सभी छाताओ को दर्शाया इस अवसर पर सभी विभागों की छात्राए व फेकल्टी मेंबर उपस्थित थे।