उद्यमशीलता विकास पर सेमिनार का डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में आयोजन

0
1502
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 April 2019 : विद्यार्थियों को उद्यमशीलता से संबंधित विविध तथ्यों से अवगत कराने की उद्देश्य प्राप्ति के लिए डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार डाॅ. ज्योति राणा की अध्यक्षता में स्थापित एवं संचालित ‘उद्यमशीलता क्लब’ एवं पी. जी. काॅमर्स विभाग द्वारा मिलकर आयोजित किया गया। प्रतिभागियों में पी. जी. काॅमर्स विद्यार्थी, यू.जी. विपणन विद्यार्थी, शिक्षक तथा अन्य विभागों से संबंधित विद्यार्थी सम्मिलित थे। मुख्य अतिथि एवं कुशल वक्ता के तौर पर सलोनी काॅल जी को आमंत्रित किया गया था। जो कि एक सुप्रसिद्ध नेतृत्व कोच होने के साथ इंडिया टेलेंट सर्विसेज की हयूमन कैप्टिल कंसलटेंट एवं प्रशिक्षक भी है। अपनी वार्ता में उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमशीलता की विभिन्न अवधारणाओं का ज्ञान दिया। उन्होनें विद्यार्थियों को विभिन्न नये व्यवसायों की संभावनाओं एवं आवश्कताओ से अवगत कराया।

कार्यक्रम को प्राचार्य डाॅ. सतीश आहूजा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत, विश्वाश एवं लगन के साथ काम करने का प्रोत्साहन दिया। विभागाध्यक्ष डाॅ. ज्योति राना ने अपने वक्तव्य में कहा कि केवल विचारों से नहीं अपितु अपने आप पर विश्वाश तथा अपने समर्थको द्वारा दिए गये दिशा निर्देशो पर दृढ़ निश्च्य के साथ अडिग रहकर ही एक सफल प्रयास की प्राप्ति की जा सकती है। कार्यक्रम में उद्यमशीलता क्लब के विद्यार्थी सदस्यों ने भी अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का समापन सभी का धन्यवाद अर्पित कर एवं ट्रेनर सलोॅनी काॅल को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here