February 20, 2025

स्वच्छता जन जागरण के तहत श्रमदान आन्दोलन का आयोजन

0
456
Spread the love

Faridabad News, 01 Oct 2019 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक के निर्देशन में 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान, श्रम दान आन्दोलन चलाया जिस में महाविद्यालय के सभी छात्रों व छात्राओं ने स्वच्छता जन जागरण के तहत समाज के सभी वर्गों को सफाई करने, साफ रहने के लिए प्रोत्साहित किया और महाविद्यालय के आस पास, सडकों पर, खेल मैदान में प्लास्टिक हटाने, कचरा बीनने में, कूडा भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस में महाविद्यालय की छात्राएँ विशेष रूप से सक्रिय थी। प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने विद्यार्थियो के साध मिलकर सारे परिसर में उस के आस पास कचरा निपटान किया व परिसर को साफ,स्वच्छता से युक्त कर के सवांरा। इस मौके पर महाविद्यालय ने एक NGO की सहायता से परिसर से सारा कूडा, कचरा उठवाया और परिसर को साफ स्वच्छ बनाया। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रीता कौशिक, सभी स्टाफ सदस्यों ने स्वच्छ, सशक्त, प्लास्टिक मुक्त महाविद्यालय रखने की शपथ ली और इस अवसर पर प्लास्टिक के दुष्परिणाम , स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छता ही पवित्रता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियो के सन्देश दिया कि हमें इस धरा को बचाने के लिए भारतीय संसकृति के जीवन मूल्यों को अपनाते हुए प्रकृति की स्वाभाविक वस्तुओ को प्रयोग में लाएं और सृष्टि को बचाने में योगदान दें। महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर, विद्यार्थी इस अभियान में बहुत समर्पण के साथ जुटे और इसे सफल बनाया।

9873906918

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *