श्री बालाजी बाबोसा मंदिर में श्री बाबोसा मंगलवारीय व्रत उद्यापन अनुष्ठान का आयोजन

0
1883
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 28 Nov 2021: रोहिणी के सेक्टर 24 स्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर में परम आराधिका मंजू बाईसा के सानिध्य एवं परम श्रद्धेय श्री प्रकाश भाई जी के मार्गदर्शन में बाबोसा मंगलवारीय व्रत का भव्य आयोजन 30 नवम्बर 2021 को किया जा रहा है। श्री बाबोसा फार्म दिल्ली में आयोजित इस सामूहिक उद्यापन अनुष्ठान में परम आराधिका मंजू बाईसा एक विशाल हवन कुंड में श्री बाबोसा अष्टोत्तर शत् नामावली से आहुति देते हुए व्रतों का उद्यापन अनुष्ठान करवायेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस उद्यापन समारोह में सैकड़ों विवाहित जोड़े भी अलग अलग हवन कुंडों में आहुति डालेंगे। श्री बाबोसा भक्त मंडल ने सूचना प्रदान की है कि पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था बाबोसा कमांडो फोर्स एवं बाबोसा लाडली संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। मंडल के प्रतिनिधि के अनुसार उद्यापन अनुष्ठान में बाबोसा भगवान की अमृत कथा का विशेष
रुप से पाठ किया जाएगा।

देश विदेश  में हजारों बाबोसा भक्तों ने इस व्रत अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य प्राप्त किया है। भक्तों को विश्वास है कि इन मंगलवारीय व्रतों से प्रसन्न होकर श्री बाबोसा भगवान सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसलिए भक्त इस सर्व सिद्धि मनोकामना मंगलवारीय व्रत के नाम से भी पुकारते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here