सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो के लिए स्प्लैश पूल एक्टिविटी का आयोजन

0
1424
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल (दयालबाग ) द्वारा प्री प्राइमरी स्तर के बच्चो के लिए स्प्लैश पूल एक्टिविटी का आयोजन स्कूल की प्रधानचार्या श्रीमती मधु पांडेय के दिशा निर्देश मेंं किया। इस एक्टिविटी में बड़ी संख्या में नन्हें मुन्हें बच्चों ने भाग लिया। स्प्लैश पूल एक्टिविटी कराने हेतु स्कूल ने बच्चो की सुरक्षा को ध्यान मैं रखते हुए प्री प्राइमरी शिक्षिकाओं को भली भांति सजग रह कर गतिविधि कराने के निर्देश दिए। इस गतिविधि द्वारा बच्चो ने पूल मैं रोमांचित कर देने वाली गतिविधियाँ की तथा खूब मस्ती भी की। इस एक्टिविटी को कराने का मुख्य उद्देश्य नन्हे-मुन्ने बच्चो मैं आपसी प्रेम जगाना तथा खेल- खेल मैं पानी के महत्व से अवगत कराना था।

इस गतिविधि के दौरान प्री प्राइमरी स्तर की सभी शिक्षिकाओं ने बच्चो के साथ पूर्ण सहयोग किया तथा उन्हें विविध प्रकार के पूल मेंं खेल भी कराए। स्प्लैश पूल एक्टिविटी में भाग लेकर सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे आन्नदित व हर्षित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here