ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज का उत्सव का आयोजन

0
942
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 July 2019 : ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज के उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राइमरी विंग के छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस तीज उत्सव में छात्रों की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी, झटपट स्वीट, फूलों की ज्वैलरी, नृत्य व गीत अनेक मनमोहक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी माताओं ने इस उत्सव में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्सव हमारे अंदर एक नया जोश पैदा करते हंै तथा हमारी संस्कृति व इन त्योहारों का हमारे जीवन में महत्त्व की जानकारी देकर हमारे अंदर नई स्फूर्ति उत्पन्न करते हैं। ऐसे त्योहार हमारे जीवन में इंद्रधनुषी रंगो व खुशियों से भर देते है। कार्यक्रम में विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here