फिटनेस एण्ड मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा लैजर वैली पार्क में प्रथम कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन

0
1615
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2018 : फिटनेस एण्ड मार्शल आर्ट एसोसिएशन (रजि0) द्वारा डबुआ कालोनी लैजर वैली पार्क में प्रथम कबडडी प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 के लड़कियों और लड़कों की कबडडी करवाई गई। कबडडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्वामी धर्मानन्द सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल, मॉडर्न कान्वेन्ट स्कूल, होमर्टन ग्रामर स्कूल, जीबीएल कान्वेन्ट स्कूल, मॉडर्न आर्य स्कूल, श्री राम स्कूल, रावल इन्टरनेशनल स्कूल, फिटनेस एण्ड मार्षल आर्ट एसोसिएषन, गूर्जर  नंगला, सेक्टर-सारन, के.वी स्पोर्टस, शमषेर स्पोर्टस, आरआईएस पैर्टनर्स युवा हरियाणवीं, वाईआरके एकेडमी सहित 26 टीमों ने भाग लिया जिसमें अंडर-17 की लड़कियों (कैप्टन तनीषा शर्मा, षिवांगी सिंह, निताषा, कषिश यादव, सीमा यादव, तमन्ना, दिव्या, मानसी रावत, खुशबू, अदिति, नेहा) ने फिटनेस एंड मार्षल आर्ट एसोसिएषन की विजेता टीम ने फाइनल में प्रथम एस.एस पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय पुरस्कार जीता। इसके अलावा अंडर-14 की लड़कियों में एसएस पब्लिक स्कूल प्रथम, मॉडर्न आर्य स्कूल की टीम ने द्वितीय, अंडर-17 के लड़कों में गूर्जर क्लब नंगला ने प्रथम, होमर्टन ग्रामर स्कूल ने द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार सेक्टर-23 ने जीता और अंडर-14 के लड़कों में बानी मंदिर भांखरी ने प्रथम, मॉडर्न कान्वेन्ट स्कूल सेक्टर-46 ने द्वितीय तथा रावल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने तृतीय पुरस्कार जीता। कबडडी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता डा. आर.एन. सिंह, पार्षद मनोज नासवा, पूर्व पार्षद ओमप्रकाष रक्षवाल, ने किया तथा पार्षद ममता चौधरी, एसएचओ संदीप, समाजसेवी मुनेश शर्मा, डा. आर्यन, गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेन्द्र रावत ने विजेता टीमों को ट्राफी, मैडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फिटनेस एण्ड मार्शल आर्ट एसोसिएशन के मैम्बर संस्थापक व महासचिव नासिर हुसैन, चैयरमैन राकेष खटाना, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद वार्ष्णेय, कमलेश शर्मा,  हिमांषु खटाना, सुधीर, निशा, सिमरन महरा, भर्ती मयंक, केषव, विकास ने आए हुए मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here