Faridabad News : ऑल इंडिया कौशिकी फाउण्डेशन द्वारा रविवार को खान दौलतराम धर्मशाला में बच्चों के लिए ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15० से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के और अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को गोल्ड, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। फाउण्डेशन के फाउंडर प्रेजिडेंट ताज मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया कौशिकी फाउण्डेशन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है और फरीदाबाद में आयोजित की गई प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, आसाम, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश आदि 8 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 30 खिलाडिय़ों को चयनित करके रसिया में होने वाली कौशिकी चैम्पियनशिपल के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जापानी पद्धति पर आधारित ताइक्वांडो की यह शैली अपने आप में अद्भुत है और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका बहुत स्कोप है। इसलिए बच्चे इस पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, मनीष कुमार, शाहिद आलम, मैनूद्दीन खान एवं सैयद फिरोज सहित आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।