केन्द्रीय सरकार आवासीय परिसर में हरियाली महोत्सव का आयोजन 

0
1967
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 July 2019 : केन्द्रीय सरकार आवासीय परिसर NH 4 NIT फरीदाबाद के पार्क के प्रांगण में  उधान विभाग (HORTICULTURE DEPARTMENT) केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के द्वारा हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में  केंद्रीय लोक निर्माण विभाग फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता श्री इन्द्रजीत सिंह, उधान विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग , दिल्ली से सहायक निदेशक श्री इंद्रमणि त्यागी, सम्पदा निदेशालय के सहायक सम्पदा प्रबंधक के.के. शर्मा, केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के सचिव बी एस भाटी, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी गोविन्द राम एवं आवासीय परिसर में रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यकारी अभियंता श्री इंद्रजीत सिंह ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम आरम्भ किया। क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी गोविन्द राम ने भी वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

दिल्ली से आये सहायक निदेशक उधान विभाग इंद्रमणि त्यागी, सम्पदा निदेशालय के सहायक सम्पदा प्रबंधक के.के. शर्मा, केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के सचिव बी एस भाटी एवं अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने भी भाग लिया और वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को उधान विभाग द्वारा मिठाई भी बांटी गयी। पुरे कार्यक्रम का आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने वृक्षों को लगाने व् उनका पालन पोषण करने में रूचि दिखाई। क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी  ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here