Faridabad News, 24 May 2019 : श्रमिक शिक्षा समिति(रजि) द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ एसी नगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दंसवी की परीक्षा में शानदार प्रर्दशन करने वाले मेधावी बच्चों जिनमें हिमांशी, भवना, लवली, मिन्टू, महक, साहिल, आफताब, अनू, सोफिया, ताज अली, रवि कुमार, प्रियांशु त्यागी, दुशार, विवेक, साहिल, राजा और आदिल को समिति के चेयरमेन वीरेन्द्र कुमार मखीजा और प्रधान सुंदर लाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप चेयरमैन प्रवीन आर्य, उप प्रधान बलवंत सिंह, महासचिव गजे सिंह, सह सचिव राजन सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश बंसवाल व प्रधानाचार्य निर्मल कौर भी उपस्थित थे। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार मखीजा ने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रर्दशन करके ना केवल स्कूल ब्लकि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया है। उन्होनें कहा कि में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए भी आर्शीवाद देता हूं। उन्होनेें कहा कि स्कूल श्रमिक शिक्षा समिति रजि. के द्वारा चलाया जाता है। जिसमे शामिल प्रबुद्व लोगो के ही प्रयासों से यह स्कूल चल रहा है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चे ज्यादातर गरीब घरों से आते है। जिनके मां बाप सही तरीके से किताबों और ड्रेसों का खर्चा भी नहीं उठा सकते। संस्था इन जरुरतमंद बच्चों को यह सभी चीजे उपलब्ध कराती रहती है। वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी स्कूल में अपना सहयोग समय समय पर देती रहती है। इस अवसर प्रधानाचार्य निर्मल कौर ने कहा कि बच्चों का कम सुविधा और कम संस्थान के बीच इतने अच्छे नंबरों से पास होना यह दर्शाता है कि अगर आप के अंदर लगन और मेहनत करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो ऐसे बच्चे ही भविष्य में तरक्की पाते है