Faridabad News, 22 Feb 2019 : फरीदाबाद महाविद्यालय क्लब के द्वारा विभिन्न रोचक कार्यक्रमों प्रतियोगिता आयोजित की गई। सांस्कृतिक धरोहरों का महत्व कार्यक्रम का मुख्य विषय था कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता, सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर शुभ मेहता, प्राचार्य वंदना मोहला, J.C आर्य, पीवी लाल, अरविंद Chima, शरद मशीन ने दीप शिखा प्रज्वलन के साथ किया। निर्णायक मंडल में सुप्रिया अग्रवाल कॉलेज से रविंद्र कौर डीएवी कॉलेज वह पूजा त्यागी केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय से उपस्थित रहे। भाषण कविता पाठ पोस्टर मेकिंग स्लोगन प्रति योगिता में विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अंशुल डीएवी कॉलेज द्वितीय वर्ष मेहता दयानंद कॉलेज काव्य पाठ में प्रथम वंदना अग्रवाल कॉलेज, द्वितीय डीएवी कॉलेज, स्लोगन में प्रथम पूजा रानी सरस्वती कॉलेज, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रथम अंशुल सरस्वती कॉलेज।
कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग से विनीता शर्मा द्वारा किया गया अन्य महाविद्यालय के शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम अत्यंत सफल व रोचक रहा।