February 21, 2025

गुरूपूर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन

0
TONI 1
Spread the love

Faridabad News, 17 Nov 2018 : गुरूपूर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन सैक्टर 15 से गुरूद्वारा श्री सिंघ सभा के प्रधान खजान सिंह संधू, स. सुच्चा सिंह, स. जोगिन्द्र सिंह नागी, स. हरभजन सिंह, स. प्रेेमपाल सिंह, सैक्टर 16 स्थित सुुुखमनी भवन गुरूद्वारे के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा, दिनेेश छाबड़ा, विनोद कांत वासुदेेव, मूलराज नन्द्राजोग, नरेन्द्र सिंह साहनी, प्रीतपाल सिंह चौहान, पार्षद्र सुभाष आहूजा, पार्षद छत्रपाल सिंह, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, सतनाम सिंह मंगल, स. तजेन्द्र सिंहचढ्डा, सुरेन्द्र सिंह सागा, स. सरबजीत सिंह चौहान, राजीव खेड़ा, शरणजीत कौर, नवीन पसरीचा, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मिन कौर चढ्डा, नीरू अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमर जीत सिह, माता महेन्द्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा, शंटी मल्होत्रा, अरूण वालिया,  सहित गरूद्वारा की समस्त साथ संगत सहित अन्य पदाधिकारियों ने पंच प्यारो का फूलों की माला से स्वागत किया।

इस अवसर पर  दिनेश छाबडा, टेकचंद नन्द्रजोग टोनी पहलवान, स. कलदीप सिंह साहनी नेे संयुक्त रूप से  कहा कि गुुरूपूर्व सच्चाई व ईमानदारी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी ने सदैव सच्चाई ईमानदारी के रास्ते पर चलने का संदेश जन जन को दिया और सदैव सच्चाई के साथ चले हमें भी उनके बताये हुए मार्र्गो पर चलना चाहिए।  टोनी पहलवान व कुलदीप साहनी ने कहा कि सच्चाई व ईमानदारी कभी मरती नहीं वह सदैव जीवित रहती है। और उसी के बल पर हम अपने जीवन को सफल बना सकते है। उन्होने कहा कि हम सभी को इस बात  का गर्व होना चाहिए कि हमारे सिक्ख गुरूओ ने ऐसे ऐसे संदेश हमें दिेये है जिससे हमें कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने हमें अपने सिक्ख गुरूओ के बताये हुए मार्गो  पर चलना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को उस मुकाम पर पहुंचाये जिस मुकाम पर पहुंचने के लिए सभी लालायित रहते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *