कांग्रेस सेवादल के जिला इकाई फरीदाबाद की बैठक का आयोजन 

0
1059
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 19 News 2018 : कांग्रेस सेवादल के जिला इकाई फरीदाबाद की एक बैठक जिलाध्यक्ष बजरंगी लाल वर्मा के एसजीएम नगर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि दिनाक: 26/12/2018 को कांग्रेस सेवादल का सम्मान दिवस मनाया जाए। इस अवसर पर बजरंगी लाल वर्मा ने कहा कि हर वर्ष हम कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते है लेकिन इस बार जिस तरह कांग्रेस पार्टी को राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार विजय मिली है उसे लेकर कांग्रेस सेवादल के सभी कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना है और वो इसे भव्य रूप में मनाएंगें। उन्होनें कहा कि जनता आज जुमलेबाजों से छुटकारा पाना चाहती है यही कारण है कि जनता से इन चुनावों में भाजपा और उसकी दमनकारी नीतियों को सिरे से नकार दिया है। इस मौके पर बजरंगी लाल वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को समारोह की सफलता के लिए जिम्मेवारी सौंपी और उनकी डयूटियां लगाई। इस अवसर पर कांग्रेस कोडिनेटर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के सीनियर वाईस चेयरमेन सरदार सुरेन्द्र सिंह, कंछीलाल शर्मा, जे.के सिन्हा, करतार सिंह, बह्रमपाल पांचाल, राजेन्द्र भाटी, सुरेन्द्र कपूर, जगदीश सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार सतनाम सिंह, भाई अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here