February 21, 2025

आगामी 7 अप्रैल को होगा भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम का आयोजन

0
Toni
Spread the love

Faridabad News, 05 April 2019 : भारतीय नववष विक्रम संवंत 2076 के उपलक्ष्य में सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद द्वारा आगामी रविवार 7 अप्रैल को भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता जीवन छाबडा द्वारा की गयी।

इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन सैक्टर-16 में किया गया जिसमें मुख्य रूप से जीवन छाबडा, दिनेश छाबड़ा, चुन्नी लाल चोपडा, राजेन्द्र बजाज, मदन जामवाल, जयचंद अग्रवाल, संजय गोयल, किशन चोपडा, राकेश पाल, लोकनाथ मिगलानी, टोनी पहलवान ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दूसरे से विचार विमर्श किया एवं इस मौके पर सभी को डयूटियां सभी सौपी गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जीवन छाबडा ने कहा कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कमल किशोर कवि (चंडीगढ), दीपक नलवा आये हुए श्रृद्धालुओं को मंत्रमुगध करेगे वही प. निरंजन शर्मा मंच एवं कार्यक्रम का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 7 बजे से सायं 5.30 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी भवन, सैक्टर 16, नजदीक पुलिस चौकी फरीदाबाद में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवं भण्डारे में भी अधिक से अधिक हिस्सा लेकर धर्म लाभ उठाये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए चुन्नी लाल चोपडा ने बताया कि इस कार्यकम में श्री राधे कीर्तन मण्डल सैक्टर 16, श्री हनुमान दुर्गा मंदिर सैय्यद निवासी सभा, फरीदाबाद, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर महिला कीर्तन मण्डल सेक्टर 16, मदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी झज्जर, श्री लक्ष्मण नारायण मंदिर महिला कीर्तन मण्डल स्प्रिग फील्ड कालोनी सैक्टर 31, महावीर दल दशहरा कमेटी लैय्या बिरादरी फरीदाबाद का विशेष सहयोग है। इस अवसर पर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद हरियाणा के चुन्नी लाल, दिनेश छाबडा, प. निरंजन शर्मा, राजिन्द्र बजाज, अनिल भारद्वाज बबल, एस एल भट्ट, मदन जामवाल, आशीष जी रंजन, टोनी पहलवान आदि पूरी तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *