समस्त बजाज परिवार के सौजन्य से श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

0
1543
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2018 : समस्त बजाज परिवार के सौजन्य से फरीदाबाद के सेक्टर-9 में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जा रहा है। जिसमे देश के प्रसिद्ध संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने शुक्रवार को पहले दिन श्री मद भागवत महात्यम कथा सुनाई। इससे पहले सुबह के समय सेक्टर-9 के श्री राम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सेक्टर-9 मार्केट से होकर सेक्टरञ10 11 होते हुए सेक्टर-9 में कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई । कलश यात्रा में पहले दिन काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।  ज्यादा जानकारी देते हुऐं आयोजक समाजसेवी और उद्योगपति अरुण बजाज ने बताया की इस कथा का आयोजन सलोचना-पवन बजाज सहित समस्त बजाज परिवार की और से किया जा रहा है। अरुण जी ने बताया की श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 28 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक सेक्टर-9 कोठी -182-183- में हो रहा है। कथा के पहले दिन सुबह के समय कलश यात्रा निकाली गई है। वहीं दोपहर 3 बजे से संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने शुक्रवार को पहले दिन श्री मद भागवत महात्यम कथा सुनाकर सब का मन विभोर कर दिया। इसके अलावा कथा में श्री मद भागवत महात्यम कथा, शुकदेव आगमन और प्ररक्षित जन्म, कदम चरित्र और शिव चरित्र एवं ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, श्री राम जन्म और श्री कृष्ण जन्मोत्सव, भगवान कृष्ण की बाल लीला,महारास वर्णन और रुक्मणी विवाह महोत्सव,द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, गीता पाठ कथा का वर्णन होगा वही विभिन्न लीलाओं की झांकी दिखाई जाएंगी। कथा का आयोजन रोजाना ही दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होंगा। इसके बाद रोजाना ही भोजन प्रसाद का आयोजन होंगा। कथा के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा में समाजसेवी पवन गुप्ता, गौतम चौधरी, सुरेंद्र जग्गा, कैलाश शर्मा, राजेंद्र गोयनका, उषा किरण शर्मा सहित समस्त बजाज परिवार में सलोचना-नथमल बजाज, मंजू -महेंद्र बजाज, रामकला-राजकुमार बजाज, मंजू – अरुण बजाज,कशिश कमल बजाज, नेहा -देव बजाज ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here