Faridabad News : लिटिल मिलेनियम स्कूल जवाहर कालोनी में स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया और बहुत ही मनभावक तरीके से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने बताया कि स्कूल में बच्चो को समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाकर उनके प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है उन्होंने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्कूल के बच्चो ने हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की एकेडेमिक कोर्डिनेटर नेहा मिथानी ने बताया कि स्कूल का मुख्य ध्येय इन नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रतिभा को निखारने का है और इसके लिए स्कूल का स्टाफ पुरी तरह से कृतसंकल्प है।