February 20, 2025

महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

0
shapath
Spread the love
Faridabad News, 01 April 2019 : महावीर इन्टरनेशनल वैलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद का शपथ ग्रहण समारोह भगवान महावीर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र जैन भवन,ए-3 सेन्ट्रल ग्रीन,एनआईटी फरीदाबाद में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री दीपक गुप्ता,जिला एवं सत्र न्यायधीश फरीदाबाद जबकि विशिष्ट अतिथि वीर डाक्टर विनय शर्मा(एमआईडीपी) अंतराष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरनेशनल उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता वीर शांति कुमार जैन रिर्टायड आइपीएस अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई। समारोह की शुरूआत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री दीपक गुप्ता,जिला एवं सत्र न्यायधीश फरीदाबाद ने नई कार्यकारिणी जिसमें चेयरमेन वीर लाभ चन्द मेहता,सीनियर वाइस चेयरमेन वीर सुरेन्द्र कुमार जैन,वाइस चेयरमेन वीर सुमित जैन,जनरल सेक्रेटरी वीर रमेश चन्द जैन,फाईनेंस सेक्रेटरी वीर रामलाल बोरार,ज्वाईट सेक्रेटरी वीरा शिखा अरोड़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इनके साथ ही वीर चमन लाल जैन, वीर दयाराम चौधरी, वीर महेन्दर कुमार जैन,वीर सुशिल कुमार जैन, वीर सुशिल कुमार जैन (जैन सॉल्वैंट्स) वीर सुशिल कुमार जैन (मॉडर्न स्कूल) वीर उमेश अरोरा को संयुक्त रूप से शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन वीर  सुशील कुमार जैन तथा महासचिव वीर  अजीत सिंह पटवा जी ने अपने कार्यकाल में सहयोग करने वाले सभी स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित कर आगे भी नई कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रेरित कर पदभार वीर लाभ चाँद मेहता जी को सौंपा। माननीय न्यायधीश दीपक गुप्ता जी ने अपनी शुभ कामनाओ के साथ संबोधित करते हुए सबसे कहा की महावीर जैसी संस्था हमारे देश में जनहित कार्यो में बिना किसी दिखावे के कार्यरत है और हम सभी को अपने जीवन काल में इसी प्रकार सेवा भाव से समाज के  दायित्व निभाना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *