February 22, 2025

सैन्य जवानों के सम्मान मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन : अभाविप

0
107
Spread the love

Faridabad News, 14 Dec 2021: अभाविप फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने मां भारती की सेवा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जिला मिडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के प्रथम(CDS), देश के महान सैनिक योद्धा,जनरल विपिन रावत जी और अन्य सैन्य जवानों के सम्मान मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें बल्लभगढ़ नगर के मैन मार्किट में कैंडल मार्च पदयात्रा निकाल कर अंबेडकर चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला संयोजिक एसएफएस दीपक भारद्वाज ने कहा सीडीएस जनरल विपिन रावत देश की सुरक्षा के लिए दिन रात एक करके देश की सुरक्षा व्यवस्था को उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम किया हैं। इतना ही नहीं वह समय समय पर सरकार से सेना को मुहैया कराई जाने वाली उन व्यवस्थाओं पर भी चर्चा करते रहते थे जिससे कि सेना के जवानों को दुश्मनों से लोहा लेने में कोई कसर न रह जाए। इसके साथ साथ सेना के जवानों को देश की सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश देना भी बखूबी निभाया करते थे। उन्होंने कहा कि सीडीएस रावत जी इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर जिला संयोजिका राष्ट्रीय कला मंच गायत्री राठौर, नगर सह मंत्री कनिका शर्मा, अंशुल वशिष्ठ, राधे राव, पियूष राव, निपुण यादव, शिवम शर्मा, डॉली शर्मा, कनिका शर्मा, भानु प्रताप, सचिन शर्मा, दिपेंद्र, भारत, साहिल, अभिषेक, अंकुश आदि अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *