Faridabad News, 26 March 2019 : केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में वीर जीजा बाई माता सम्मान समारोह क्रीड़ा भारती फरीदाबाद व केएल मेहता दयानंद महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले उन विद्यार्थियों को सम्मान देने के साथ-साथ उनकी माताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया क्रीडा भारती के प्रधान आनंद मेहता ने मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा व अन्य क्रीड़ा भारती के सदस्यों उमेश कुमार जी संगठन मंत्री हरियाणा फरीदाबाद क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष आनंद मेहता जी जिला उपाध्यक्ष अशोक मलिक, संजय सपरा, सुशील भाटिया, मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा बड़खल विधानसभा और प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया। श्रीमती त्रिखा ने लगभग 30 माताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया। श्रीमती सीमा जी ने अपने भाषण में केएल महिला महाविद्यालय को एक ऐसी कर्मभूमि बताया जिसमें स्वर्गीय पूर्व अध्यक्षा डॉ. विमल मेहता का महिलाओं की शिक्षा के लिए अनंत कोशिशों का वर्णन किया और अब उस मशाल को आगे बढ़ाते हुए आनंद मेहता सक्रिय कार्य कर रहे हैं। क्रीडा भारती के अध्यक्ष होने के नाते श्री आनंद मेहता जी राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने के लिए हर तरह पर्यटन कर रहे हैं।