मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

0
1015
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2019 : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अगुवाई में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 एनआईटी फरीदाबाद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया जिसको मुख्य अतिथि लोक उत्थान क्लब के फाउंडर प्रेसिडेंट आर पी हंस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार कणवा ने बताया की जिला प्रशासन फरीदाबाद की तरफ से स्वीप के कार्यकारी सदस्य डॉक्टर एम पी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मतदान हेतु खुद जागरूक रहने व अपने परिवार के सभी मतदाता सदस्यों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉक्टर एम पी सिंह ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को बताया कि हमारे जिले में 60 से 70% ही मतदान हो पाता है जो कि बहुत कम है उन्होंने शत प्रतिशत मतदान की अपील की जिससे हम अपने लिए एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार कणवा की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली में विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, विद्यालय उप प्रधानाचार्य शिवदत्त, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक वीरेंद्र पाल, वरिष्ठ प्राध्यापक ताराचंद, हिंदी प्राध्यापक मनोज कुमार, विद्यालय पीटीआई रविंद्र मलिक आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार कणवा ने बताया की रैली मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए डीएवी कॉलेज के सामने से होती हुई तीन नंबर की मार्केट व गलियों में से होकर 3 नंबर गर्लस स्कूल के सामने से गुजरती हुई वापस विद्यालय में पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here