Faridabad News, 20 July 2021 : आज राजकीय महिला बहुतकनीकी सेक्टर-8, फरीदाबाद की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजी० और कंप्यूटर इंजी० की सभी छात्राओं तथा स्टाफ मेंबर्स के लिए यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कोंफेडेरसन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री(सी आई आई ) द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था इंडस्ट्री स्किल एंड करियर ऑपर्च्युनिटी फॉर वूमेन इन मैन्युफैक्चरिंग जिसमें यू एन डी पी की श्रीमति स्वयंप्रभा दास ने मैन्युफैक्चरिंग करियर के बारे में संक्षेप रूप में जानकारी दी I पैनासोनिक इंडस्ट्री की कॉरपोरेट अफेयर्स की हैड श्रीमती ऋतु घोष एवम एच आर एंड टैलेंट मैनेजमेंट की बिजनेस हेड श्रीमती पीयू गुप्ता तथा इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल की प्लेसमेंट एंड अप्रेंटिसशिप हेड श्रीमती करिश्मा अग्रवाल ने अपने अपने वक्तव्य प्रकट किए। प्राधानाचार्या श्रीमति मीनू वर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में महिलाओं के तकनीकी कौशल विकास पर बल देते हुए कहा कि हमारा संस्थान छात्राओं के तकनीकी विकास में हमेशा अग्रणी रहा है। अंत में श्रीमति प्रीति भंडारी ने सभी वक्ताओं को धन्यवाद दिया।
Home Breaking News इंडस्ट्री स्किल्स एंड करियर फॉर वीमेन इन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री पर वेबिनार का...