डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में ‘‘शिक्षा में आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन

0
669
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Jan 2021 : डी. ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में आध्यात्मिक क्लब द्वारा ‘‘शिक्षा में आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की मुख्य वक्ता प्राजिवका दिव्यनंदाप्राना जी (महाशय सदस्य श्री शारदा मथ व रामकृष्णा शारदा मिशन) रहीं। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि ये कॉलेज के लिए अत्यन्त गर्व व प्रसन्नता का विषय है कि प्राजिवका दिव्यनंदाप्राना जी अपने कीमती समय से कॉलेज के लिए समय निकाला। उन्होनें मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय छात्रों में आध्यात्मिक मूल्यों की काफी कमी आ गयी है।

छात्रों का सर्वागीण विकास ही कॉलेज का प्रथम लक्ष्य है इसी उद्देश्य से छात्रों को प्रोत्साहित करने व नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने के लिए कॉलेज में निरंतर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।
मुख्य वक्ता प्राजिवका दिव्यनंदाप्राना जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के सामाजिक परिपेक्ष में आध्यात्म व आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने की बहुत आवश्यकता है।

जीवन में परमपिता परमेश्वर के सच्चे ज्ञान की अत्यन्त अवश्यकता है। आज के समय में छात्रों को आत्मविद्या व ब्रहम विद्या का ज्ञान देना शिक्षा प्रणाली में सम्मिलित करने की जरूरत है। इसके फलस्वरूप छात्र तनाव मुक्त होकर समय का सदुपयोग करके जीवन में सफलतता प्राप्त कर पायेगें।

शिक्षा में आध्यात्मिक ज्ञान को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना सिंगल (समन्वयक वेबिनार) द्वारा किया गया। अंत में संयोजिका डॉ. विजयवन्ती यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्राजिवका जी का कॉलेज से जुड़ना बहुत गौरव का विषय है। कार्यक्रम का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें कॉलेज के समस्त स्टाफ व छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. विजयवन्ती यादव, समन्वयक डॉ. अर्चना सिंगला व आयोजन सचिव श्री दिनेश कुमार व डॉ प्रिया कपूर रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here