सावित्री पॉलिटेक्निक में हुआ कंप्यूटर एप्लीकेशन (आईटी) पर कार्यशाला का आयोजन

0
2204
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फार वूमेन में कंप्यूटर एप्लीकेशन (आईटी) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पॉलिटेक्निकके सीएमडी एस.एन. दुग्गल ने छात्राओं को संबोधित करते हुई कहा कि कंप्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) को भारत में सबसे लोकप्रियकरियर माना गया है । आज हमारा देश डिजिटल इंडिया में बदल चुका है। उन्होंने कहाकि व्यक्ति इस क्षेत्र में एक आशाजनक करियर की शुरूआत कर सकता है। श्री दुग्गल ने कहा कि आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर का प्रयोग हर फिल्ड में किया जाता है और कंप्यूटर ने सभी कार्यो को इतना आसानकर दिया है कि घंटो का काम मिंटो में हो जाता है। किसी भी व्यापार को प्रमोट करने के लिए मार्किटिंग का अपना अलग ही महत्व है। मार्किटिंग में हमेंप्रोडक्ट,कीमत और खरीददार से पहले उपभोक्ता की रूचि को ध्यान में रखना चाहिए। यही ट्रेडिशनल मार्किटिंग ने आज डिजिटल मार्किटिंग का रूप लेलिया है। अध्यापिका सुश्री दिव्या ने बताया कि जब हम अपने व्यापार को ऑनलाइन डिजिटल डिवाइस जैसे वेबसाइट ,सोशल मीडिया ,मोबाइल एप्प के थुरु करतेहै वह डिजिटल मार्किटिंग कहलाता है। उन्होने बताया कि प्रिंट मीडिया से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कितनो ने और किस उम्र के लोगो ने देखाजबकि इंटरनेट के द्वारा यह पता चलता है की  कितनो ने और किस उम्र के लोगो ने  देखा। डिजिटल मार्किटिंग बहुत ही तेजी से तरक्की करने वालेइंडस्ट्रीज में से एक है। इसको हम घर बैठे भी कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग सही समय पर लोगों तक पहुंचने के लिए रेडियो, इंटरनेट, मोबाइलएप्प और डिजिटल के किसी भी रूप का उपयोग करता है। कंप्यूटर का उपयोग शिक्षा, फैशन, सौंदर्य, बुटीक, कला और शिल्प इत्यादि जैसे विभिन्न क्षेत्रोंमें किया जाता है। इस अवसर पर  वंशिका, किरण, नेहा, निशु, डिंपल और संजीवनी आईटी विभाग के छात्रों ने सेमिनार में अपने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह ने सेमिनार में सभी आईटी विभाग के छात्राओं की सराहना की और मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर पॉलिटेक्निक की अध्यापिका नीलम गुप्ता,मीना ठाकुर,विनीता,रितु पूरी, मंजू कोहली, नीता गोसाई,रीटा शर्मा ने अपने विभाग की छात्राओं को डिजिटल व कंप्यूटर के महत्व को बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here