Faridabad News, 21 June 2019 : वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के सौजन्य से योगा पार्क, हरि मंदिर सेक्टर-17 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेक्टर-17 सहित आसपास के अन्य सेक्टर के महिला, पुरुषों व बच्चों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। शिविर में मुख्यातिथि के रुप में भाजपा नेता आर.के. चिलाना एवं सह प्रांत संपर्क कार्यवाह गंगाशंकर मिश्रा ने हिस्सा लेकर स्वयं योग करके लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया। शिविर में उमा गर्ग, आशा मल्होत्रा व प्रीति ने उपस्थित लोगों से योग क्रियाएं करवाई। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता आर.के चिलाना ने कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, आज वह अपनी धर्मपत्नी सहित इस योग शिविर में हिस्सा लेने आए है। आज पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने परिवार के साथ मिलकर प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि अगर योग करोगे तो परिवार में खुशहाली व शांति रहेगी। वहीं सह प्रांत संपर्क कार्यवाह गंगाशंकर मिश्रा ने भी लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया कि योग से आज जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज संभव है इसलिए योग को प्रत्येक मनुष्य को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिससे मन व मस्तिष्क प्रसन्न रहते है। शिविर में बच्चों ने योग के जटिल आसन करके दिखाए, जिनकी डा. जैन व उनकी संस्था ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान डा. जैन ने कहा कि उनकी इच्छा है कि एक हजार स्केयर यार्ड का प्लाट में एक एक्युप्रेशर का अस्पताल खोला जाए, जहां गरीबों का निशुल्क इलाज हो वहीं यहां योगा क्लासिस व निशुल्क कंप्यूटर सेंटर भी चलाया जाए, जिस पर आर.के. चिलाना व गंगा शंकर मिश्रा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस नेक कार्य के लिए संस्था को प्लाट दिलवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। शिविर में सृष्टि नामक लडक़ी ने म्यूजिक के साथ योग की विभिन्न मुद्राए करके दिखाई, जिसने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। शिविर में डा सुभाष जैन व उनकी टीम ने श्रीमती संगीता चिलाना, उमा गर्ग, आशा मल्होत्रा माधुरी जैन, प्रीति, श्री डीएन चौधरी, सरोज गोयल, योगा टीचर प्रियंका सिन्हा व अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एम.एल. जैन, जी.पी. मल्होत्रा, रविन्द्र मंगला, आर.के. शर्मा, आर.पी. शर्मा, प्रदीप जैन, डी.पी. जैन, जे.के. जैन, शाम लाल आहुजा, जे.पी. कंसल, डा. अश्वनी गौड़, सुनीता भारद्वाज, मंजू शर्मा, नीरज, हिमांशु, प्रशांत, प्रियांशु, आयुश, पीयूष आदि ने सैकड़ों महिला,पुरुष व बच्चे मौजूद थे।