जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से योग शिविर का आयोजन

0
1705
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 April 2019 : जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से एनएच-2 स्थित 2के पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य संचालन कार्यकर्ता एवं पंतजलि योग पीठ के जिला प्रभारी योग गुरू सतीश वधवा एवं योग टीचर मनीषा अरोड़ा थे। इस अवसर पर गुलशन कुमार अरोड़ा, प्रधान ओमप्रकाश चुग व राजकुमार कालड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मनीषा अरोड़ा ने विभिन्न प्रकार के योग आसनों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के गुण बताए। इस अवसर पर सतीश वधवा ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है तथा ऋषि मुनियों ने विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों से होने वाले लाभ को रेखांकित करते हुए आम जनमानस को इसेे अपनाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होनें बताया कि योग से जीवन न केवल अनुशासित बनता है बल्कि साधक की मानसिकता भी सकरात्मक होती है। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि हम इस योग को भावी पीढ़ी तक लेकर जाएं। योग को सभी लोग अपनी जीवनशैली में शामिल करें। योग से न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है। योग की क्रियाएं बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here