Faridabad News, 14 Jan 2019 : राजकीय महाविद्यालय फरीदबाद में प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक के नेतृत्व में आज दिनांक 14.01.2019 को बी0 के0 सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद टी.बी विभाग के द्वारा रैड रिबन क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियां में एचआईवी एड्स के प्रति जन जागृति लाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिविल हॉस्पिटल से आई काउंसलर प्रीती नरवाल, सुभाश गहलौत, श्रीमती अनीता, किशन कुमार, पंकज नागर तथा श्रीमती कविता द्वारा बच्चों को एड्स से बचाव एवं रोकथाम के उपायों से रूबरू कर उन्हें जागरूक करने का काम किया जिससे कि हमारे देष में एड्स के अनुपातों में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही विद्यर्थियों को सिविल हॉस्पिटल में नव र्निमित ओएसटी विभाग की जानकारी दी गई जिससे कि आज के युवाओं में तेजी से फैलती हुई नषे की लत को रोका जा सके।
डॉ. राकेश पाठक इंचार्ज रैड रिबन क्लब ने आईसीटीसी विभाग प्रमुख डॉ. शीला भगत व उनकी टीम एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आऐं काउंसलर एवं छात्रों का धन्यवाद किया तथा एक षैक्षणिक फिल्म दिखा कर विद्यार्थियों को एड्स से बचाव की जानकारी दी गई। इसके पष्चात एक मानवीय श्रृखला बना कर समाज के लोगों को एड्स के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं स्लोगण प्रतियोगता आयोजित की गई तथा कार्यक्रम के अंत में जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। जिसमें हिमांषु, विमलेष राज, भरत, संजय, सोनिया, तुलसी, दीपांशी तथा नरवदा को पुरस्कृत किया गया। इस पर डॉ. रामलाल, डॉ. षैलेष्वर कौषिक, डॉ. ओ.पी रावत, विमल प्रकाश, तथा विद्यार्थियों में आदित्य झा, आर्यन, रमन, कुलदीप, प्रवेश, रजत, गौरव, पूजा, पिंकी, शैफाली आदि मौजूद रहें।