लिंग्याज में मनाया गया ओरिएंटेशन डे

0
868
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 July 2021 : फरीदाबाद में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी) में वीरवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान लिंगयाज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने यूनिवर्सिटी के नए नियुक्त हुए उप कुलपति प्रोफेसर डॉ. जी. गौरीपति शास्त्री को प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद डीन (आर एंड डी) प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत.वी.जिटुरी ने समारोह का संबोधन करते हुए प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जी. गौरीपति शास्त्री का स्वागत किया व उन्हें विश्वविद्यालय के शोध विभाग के बारे में अवगत कराया।

कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह में उपस्थित सभी स्टाफ ने मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. संदीप सिंह द्वारा डॉ. शास्त्री एवं समस्त लिंग्याज संकाय को पोलिसिज के बार में अवगत कराया। वही डीन ऑफ एकेडमिक डॉ. पंकज मिश्रा ने यूनिवर्सिटी में कराये जा रहे सभी कोर्सिज के बारे में भी बताया। समारोह के अंत में डॉ. शास्त्री ने बेहद ही प्रेरकपूर्ण बातें कही। जिसमें यूनिवर्सिटी को और कैसे आगे बढ़ाया जाएं। उन्होनें कहा कि ऑनलाइन क्लासिज में बच्चों को आसाइनमेंट दें इससे पता चलेगा कि हमारे साथ कितने बच्चे इंवोल्व हो रहें है। कोई भी चैप्टर पढ़ाने से पहले हमें उसकी पूरी प्लानिंग करनी होगी। हर काम पहले प्लानिंग के साथ करना होगा। जितना हो सके लैब के एक्सपेरिमेंटस के विडियोज बनाये ताकि बच्चों को अच्छे से समझ आए। बच्चों को काबिल बनाने का हमारा उदेश्य है और हमें उसी पर ध्यान देना है। मेरा खासतौर पर इन बातों पर ध्यान देना हैं – क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, विश्वविद्यालय दिशा निर्देश एवं प्लेसमेंट व विश्वविद्यालय को प्रगति की ओर ले जाने के लिए कहां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here