सुधा रुस्तगी डेंटल कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

0
1521
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Sep 2019 : सुधा रूस्तगी कालेज ऑफ डेंटल साईंस रिसर्च में 17वें बैच के बीडीएस के नए छात्रों के लिए ओरिन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों व अभिभावकों को कोर्स के एकेडमिक परपेक्ष और इंस्टीट्यूट के कायदे कानूनों के संदर्भ में बताना था। कार्यक्रम में एम्स के डेंटल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर के चीफ डा. ओ.पी. खरबंदा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर सुधा रूस्तगी कालेज ऑफ डेंटल साईंस रिसर्च के चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर ईएसआईसी डेंटल कालेज दिल्ली के डीन डा. धीरेन्द्र श्रीवास्तवा, सुधा रूस्तगी कालेज ऑफ डेंटल साईंस रिसर्च ट्रस्ट के सचिव दीपक गुप्ता, कार्यकारी प्राचार्य डा. आशीष गुप्ता, वाइस प्रिंसीपल डा.गुरकीत सिंह, सीईओ डा. विशाल जुनेजा, डा.राकेश मित्तल, डा. सी.एस. बेजु, डा. भावना गुप्ता, डा. सलिल पाहवा, डा. श्वेता रेहानी, डा. नेहा गुप्ता, डा. ए.के. वसक, डा. सुधा झा के अलावा अन्य कई एचओडी व डाक्टर मौजूद थे।

ओरिन्टेशन कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व अभिभावकों का चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता ने स्वागत किया व कालेज के कायदे कानूनों के संदर्भ में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खरबंदा ने अपने उत्साहवर्धक सम्बोधन में जीवन में सफलता के मायने समझाए। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डा. धीरेन्द्र श्रीवास्तवा ने रैंगिग के संदर्भ में छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह रैंगिग की बताए स्वस्थ मेल-मिलाप कर विशेष ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here