Faridabad News, 17 Nov 2019 : स्त्री शक्ति पहल समिति द्वारा लगभग 16 वर्षों से गरीब और असहाय बच्चों का विकास और शिक्षा एवं दीक्षा का श्रेय संस्था की फाउंडर पूनम सिनसिनेवार को जाता है उनका कहना है कि वह लगभग 16 वर्षों से इन बच्चों के विकास के लिए अपना जीवन इन बच्चों को समर्पित कर दिया है क्योंकि गरीब बच्चों का खाने-पीने का खर्चा पढ़ाई लिखाई का खर्चा उनके मां-बाप नहीं कर सकते इसलिए किसी ना किसी को इस कार्य के लिए आगे आना पड़ेगा और वह यह काम बखूबी से निभा रही है फाउंडर पूनम का कहना है कि वह अपनी शादी से पहले की ही गरीब बच्चों के विकास के लिए कार्य कर रही हूं और आगे भी जब तक मैं जीवित रहूंगी यह सेवा चलती रहेगी पूनम का कहना है कि आज उनके पास करीब 100 बच्चे हैं जिन्हें खान पीने, पहनने को कपड़े, पेंसिल, जूते, चप्पल, किताबें सभी की सुविधा मुहैया करा रखी है बल्लभगढ़ के सेक्टर 24 में स्त्री शक्ति पहल समिति के तत्वाधान में यह कार्य किए जा रहे हैं उनका कहना है की बल्लभगढ़ के कई गैर सरकारी संस्थाएं एवं संगठन उनकी संस्था को सामान उपलब्ध कराते हैं बल्लभगढ़ की कई नामी-गिरामी कंपनियां है उनके द्वारा इन बच्चों के विकास शिक्षा और दीक्षा के लिए इन कंपनियों का बहुत बड़ा सहयोग है और वह उनके आभारी है कि इन बच्चों के लिए वह अपना योगदान देते हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए उन्हें सरकारी स्कूल में एडमिशन दिलाया जाता है ताकि वह पढ़ लिखकर कुछ बन सके और अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकें संस्था की फाउंडर पूनम ने बताया की वह सुबह से 8:30 बजे से 1:00 बजे तक इन बच्चों को एक सरकारी कम्युनिटी सेंटर में यह संस्था चलाती है और इसके अलावा किसी भी प्रकार की सरकारी मदद उन्हें अभी तक नहीं मिली परंतु गैर सरकारी संस्थाओं और संगठनों से उनकी संस्था को काफी मदद मिलती है फरीदाबाद के मेट्रो रोड स्थित हल्दीराम में इन गरीब बच्चों को खाना खिलाया गया और पेंसिल और कॉपी भी बांटी गई आगे बताते हुए पूनम ने बताया कि वह आजीवन इन बच्चों के विकास के लिए कार्य करती रहेगी।