निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

0
805
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2019 : आपको बताते चलें कि कम उम्र में आईपीएस बनने वाले 1972 में जन्मे मृदुभाषी, शातं स्वभाव के श्रीमान संजय कुमार जी 1997 बैच के हरियाणा काडर आईपीएस अधिकारी हैं।

पुलिस आयुक्त महोदय पूर्व मे भी फरीदाबाद में बतौर डीसीपी और ज्वाइंट सीपी रह चुके थे।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नरेट के सातवें पुलिस आयुक्त के रूप में उन्होंने पदभार नवंबर माह में संभाला था।

श्री संजय कुमार ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं कार्यालय में बाहर से आने वाले लोगों के लिए उन्होंने कैंटीन का तोहफा दिया था।

उनके कार्यकाल में फरीदाबाद पुलिस को फरीदाबाद की इंडस्ट्रीज /कंपनी और अन्य शिक्षण संस्थाओं की तरफ से गाड़ियां दी गई थी। escorts कम्पनी ने 10 isuzu गाड़ीया दी थी।

पूर्व मे भी श्रीमान संजय कुमार, हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक थे और नवंबर माह में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर लगाए गए थे,,,,, जो अब हाल ही में हुए स्थानांतरण पर फरीदाबाद कमिश्नर से हिसार मंडल के फिर से पुलिस महानिरीक्षक लगाए गए हैं।

फेयरवेल पार्टी में मंडल कमिश्नर जी अनुपमा, उपायुक्त अतुल द्विवेदी के अलावा सोनल गोयल जी, गरिमा मित्तल, एडीसी फरीदाबाद, लोकद्र सिहं पुलिस उपायुक्त सेंट्रल पुलिस, राजेश कुमार पलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ सभी एसीपी, सभी एसएचओ और क्राइम ब्रांच इंचार्ज EOW, Cyber cell, इत्यादि के इन्चार्ज मौजूद थे।

उन्होंने फरीदाबाद की जनता को शिक्षण संस्थाओं ,कंपनी और मीडिया के अहम योगदान के लिए भी उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here