February 20, 2025

पं. सुरेन्द्र शर्मा ने किया राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल का स्वागत

0
12
Spread the love
Faridabad News :  प्रो. गणेशीलाल को उड़ीसा का राज्यपाल बनाए जाने के बाद फरीदाबाद आगमन पर आज अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने गुलाब देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि प्रो. गणेशीलाल ने हरियाणा की शान-बान को बढ़ाया है। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रो. गणेशीलाल अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं, उन्होंने हमेशा पार्टी हित में काम किया है। उनकी अथक मेहनत एवं ईमानदार छवि की बदौलत ही आज उनको उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया है। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा को नई दिशा देना है, क्योंकि बिना शिक्षा के देश का उद्धार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें यह प्रयास करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के चलते उच्च शिक्षा से वंचित न रह पाए और इसी मॉडयूल को ध्यान में रखकर वह उड़ीसा में कार्य करेंगेे। इस मौके पर उनके साथ नवीन, कृष्ण पाराशर, पं. कैलाश, हरीश पाराशर एडवोकेट, बिजेन्द्र, रविदत्त, प्रवीण, ओ पी शास्त्री, राजकुमार, ओमदत्त आदि ने भी राज्यपाल का स्वागत किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *