पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा लोगो को रक्तदान के लिए करेंगे प्रेरित

0
1060
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2019 : आज फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के सदस्य विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार पदमश्री सुरेंदर शर्मा को उनके निवास पर मिलने गए। संस्था के प्रधान हरीश रतरा व महासचिव रविंदर डुडेजा ने सुरेंदर शर्मा का फूलो द्वारा स्वागत किया। जैसा की संस्था का मिशन है 2025 के बाद एक भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा न हो उसके लिए शर्मा जी से आग्रह किया की वो संस्था का इस मिशन में साथ दे। उन्होंने आस्वाशन दिया वो इसके लिए जल्द फरीदाबाद आकर लोगो को इस बारे में जागृत करेंगे व् अपने देश विदेश के स्टेज प्रोग्रामो के माध्यम से लोगो को एक सन्देश देंगे की वो शादी पूर्व या शादी के बाद अपना व अपने जीवन साथी का थैलासीमिया करियर का टेस्ट जरूर करवाए ताकि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चा उनके यह न पैदा हो। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की वो अपनी कविताओं के माध्यम से सरकार तक सन्देश पहुचायेगे की सरकार अधिक से अधिक लोगो को इस बारे में लोगो को जानकारी दे की कैसे इस नामुराद बीमारी से बचा जा सकता है।

रविंदर डुडेजा ने सुरेंदर शर्मा को विस्तार से बताया की संस्था किस प्रकार बिना किसी रूकावट के ग्रस्त बच्चो की निरंतर सेवा कर रही है। हरीश रतरा ने शर्मा जी को आग्रह किया की वो फरीदाबाद आकर लोगो को जागरूक करे साथ ही लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करे जैसा की थैलासीमिया ग्रस्त की लाइफ लाइन ही रक्त है। शर्मा जी आने वाली 28 को फरीदाबाद आकर एक बहुत बड़ा कविता पथ करेंगे जिसका मुख्य उदेश्य लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करना व लोगो को थैलासीमिया की विस्तृत जानकारी देना। इस अवसर पर पदमश्री सुरेंदर शर्मा ने संस्था के हरीश रतरा, रविंदर डुडेजा, बी दास बतरा, जे के भाटिया, गुरध्यान अदलखा व् संजय आहूजा को बच्चो की सेवा करने व् समाज को थैलासीमिया के बारे में जागरूक करने के लिए शुबकामनाएं दी व् संस्था के साथ हमेशा जुड़े रहने का वादा किया। शर्मा जी ने इस अवसर पर एक पोस्टर का अनावरण किया जिसके माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here