पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Dec 2019 : युवा सैन समाज फरीदाबाद संगठन ने कैब, एनआरसी व पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में एक पदयात्रा का आजोजन किया। यह पदयात्रा बल्लभगढ़ बस स्टैण्ड से लेकर अम्बेडक़र चौक, अग्रसेन चौक, गुप्ता होटल होकर आकाश सिनेमा होती हुई बल्लभगढ़ स्थित दशहरा मैदान में समाप्त हुई। पदयात्रा की अध्यक्षता युवा सैन समाज बल्लभगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र सिद्धू ने की। इस अवसर पर युवा सैन समाज के सैकड़ों युवा पदयात्रा में शामिल रहे जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से एनआरसी व कैब के पक्ष में पदयात्रा निकाली। साथ ही बाबा साहब भीम राव अम्बेडक़र व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा तथा फूल मालाएं भी अर्पित की।

उपस्थित सैन समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष श्री कुलदीप सैन ने कहा कि एनआरसी और कैब बिल देशवासियों के पक्ष में है। हमारा सैन समाज इन दोनों बिलों का दिल से समर्थन करता है। साथ ही देश में अराजकता फैलाने वालों को पहले बिल के संबंध में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए न की इस तरह दंगा व उपद्रव कर देश की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना चाहिए। पदयात्रा में श्री योगेन्द्र सैन, पवन सैन, नरेन्द्र सैन, हरिशंकर सविता, राकेश सैन बल्लभगढ़, नंदकिशोर लाकड़ा, कृष्ण सैन, विजय सैन, अमित सैन, डा. नीरज सैन सहित सैन समाज के सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here