पैगाम-ए-अमन : सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय

0
1057
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Nov 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताते हुए बर्फी खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मन्दिर विवाद के लम्बित मुकदमे का माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी सुझ-बूझ के साथ निबटाया है। हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा श्रमदान एवं धनदान जो भी बन पड़ेगा देगी। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम समुदाय के लिए जो मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है, उसमें भी अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाई जाएगी, उसमें सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों को शामिल करें। इसके अलावा जो भी मंदिर बने वो भव्य बने और पूरी दुनिया में एक मिसाल के रूप में जाना जाए। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखते हुए एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर हाजी इरफान ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर खुशी जताई और कहा कि इस फैसले को ध्यान में रखकर हमें आगे कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं मोहित शर्मा, पं आनन्द शर्मा, डॉ पवन एवं हाजी इरफान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here