जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता

0
1095
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 12 दिसंबर। जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों का अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद भगवत गीता के सार पर श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित ड्राइंग व कंपटीशन का आयोजन किया गया।

इसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण कर छात्राओं की हौंसला अफजाई की।

इस कंपटीशन में विभिन्न स्कूलों के लगभग 5 दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा की नेहा प्रथम स्थान पर, राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-22 की भावना कुमारी दूसरे नंबर पर, राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ की चंचल तीसरे स्थान पर रही। जबकि सांत्वना पुरस्कार संत कोलंबस स्कूल दयाल बाग फरीदाबाद की भूमि नागर को मिला।

आपको बता दें ‌कि सरकार श्रीमद्भागवत गीता विश्व के सबसे श्रेष्ठ ग्रंथ के विचार आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। गुरु का शिष्य के लिए गीता ग्रंथ में सबसे बड़ा उपदेश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में मनाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here