सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
1317
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Jan 2020 : सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता एस्कोर्ट्स प्लांट सेक्टर 13 कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व उनके माता पिता ने ख़ूब मनोरंजन करा एसीपी ट्रैफिक रीडर श्री हुकुम सिंह ने बताया के कृपा नाबालिग़ बच्चों को वाहन ना दे वरना आपका 25000 हज़ार का चालान व 3 साल की जेल भी हों सकती हैं यहाँ आए सभी माता पिता ने सड़क नियमों को जाना और सड़क सुरक्षा सेलफी बोर्ड के साथ फ़ोटो खिचवाए जो बच्चें विजय रहे उनको पुरस्कारीत करा गया ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बलहारा ने बच्चों को दुर्गा शक्ति एप व एफ़आईआर एप कितनी ज़रूरी हैं ये बताया बिजेंद्र सैनी ने उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम ना तोड़ने की सपथ दिलाई, एसीपी ट्रैफिक सब इंसपेक्टर हुकुम सिंह रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउन्डेशन से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी एवं एस्कोर्ट्स गरूप से मनोज जैन व विपिन शर्मा (ईआर एचआर हेड) सेफ़्टी विभाग से विनोद एवं ओ पी सिंह मोजुद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here